Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » नेपाल बस दुर्घटना में 33 यात्रियों की मौत

नेपाल बस दुर्घटना में 33 यात्रियों की मौत

काठमांडू , 3 नवंबर (आईएएनएस)। नेपाल के रासुवा जिले में 100 यात्रियों को लेकर जा रही एक बस के बेकाबू होकर सड़क से फिसल जाने के कारण हुई दुर्घटना में कम से कम 33 लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए। मृतकों में बारह महिलाएं और एक बच्चा शामिल है।

बस काठमांडू से जिला मुख्यालय धुनचे की ओर जा रही थी।

पुलिस के मुताबिक, काठमांडू से रासुवा के चिलिमे जा रही बस अपराह्न् 12.45 बजे सड़क से फिसल कर लगभग 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई।

रासुवा जिला पुलिस कार्यालय के मुताबिक, घटनास्थल धुनचे से बारह किमी दूर है।

मुख्य जिलाधिकारी शिवराज गेलाल ने कहा कि पसंग ल्हामू सड़क खंड में हुई इस दुर्घटना में 25 लोग घायल हो गए हैं।

पुलिस उपायुक्त अबदेश बिष्ट ने कहा कि 20 से अधिक यात्रियों को काठमांडू और शेष को धुनचे जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

बस से कूद कर जान बचाने में कामयाब रहे एक यात्री शिव आचार्य ने कहा कि बस के आगे के पहिए की हवा निकल जाने के कारण यह दुर्घटना हुई।

नेपाली सेना, नेपाल पुलिस और सशस्त्र पुलिस बल के सुरक्षा कर्मियों को राहत कार्य में लगा दिया गया है।

नेपाल बस दुर्घटना में 33 यात्रियों की मौत Reviewed by on . काठमांडू , 3 नवंबर (आईएएनएस)। नेपाल के रासुवा जिले में 100 यात्रियों को लेकर जा रही एक बस के बेकाबू होकर सड़क से फिसल जाने के कारण हुई दुर्घटना में कम से कम 33 काठमांडू , 3 नवंबर (आईएएनएस)। नेपाल के रासुवा जिले में 100 यात्रियों को लेकर जा रही एक बस के बेकाबू होकर सड़क से फिसल जाने के कारण हुई दुर्घटना में कम से कम 33 Rating:
scroll to top