Monday , 20 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » नेपाल में फंसे 4,764 लोग लौटे बिहार

नेपाल में फंसे 4,764 लोग लौटे बिहार

पटना, 2 मई (आईएएनएस)। नेपाल में 25 अप्रैल को आए भूकंप के बाद वहां फंसे लोगों को बिहार लाने के लिए लगाई गई 91 बसों से अब तक 4,764 लोग स्वदेश लौट चुके हैं।

राज्य के जल संसाधन मंत्री और पूर्वी चंपारण जिले के प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शनिवार को बताया कि नेपाल से भूकंप पीड़ितों का बिहार लाने का सिलसिला जारी है। अब तक 4,500 से ज्यादा लोग बिहार लाए गए।

उन्होंने बताया कि रक्सौल में तीन राहत शिविर चलाए जा रहे हैं, जिसमें आने वाले भूकंप पीड़ितों का निबंधन कराकर चिकित्सीय सहायता, नि:शुल्क भोजन कराकर गंतव्य तक रवाना किया जा रहा है।

इसके अलावे भी कई लोग विभिन्न साधनों से बिहार वापस आ रहे हैं।

आपदा प्रबंधन विभाग नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक नेपाल से 4,764 लोग बिहार लाए गए हैं। बिहार से कुल 91 यात्री बस नेपाल में फंसे लोगों को लाने के लिए काठमांडू सहित अन्य स्थानों पर भेजा गया था, जिसमें से 70 बसें लौट आई हैं। शुक्रवार की रात 12 बसों द्वारा 540 लोग बिहार लाए गए।

इस बीच पांच बसें काठमांडू से चली हैं, जिसे देर रात तक रक्सौल पहुंच जाने की संभावना है। इधर, बिहार से भेजी गई 46 ट्रक राहत सामग्री शनिवार सुबह काठमांडू पहुंच गई है।

नेपाल में आए भूकंप के बाद चलाए जा रहे राहत कार्यो को लेकर जल संसाधन मंत्री ने शनिवार को रक्सौल में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की तथा कई निर्देश दिए।

नेपाल में फंसे 4,764 लोग लौटे बिहार Reviewed by on . पटना, 2 मई (आईएएनएस)। नेपाल में 25 अप्रैल को आए भूकंप के बाद वहां फंसे लोगों को बिहार लाने के लिए लगाई गई 91 बसों से अब तक 4,764 लोग स्वदेश लौट चुके हैं। राज्य पटना, 2 मई (आईएएनएस)। नेपाल में 25 अप्रैल को आए भूकंप के बाद वहां फंसे लोगों को बिहार लाने के लिए लगाई गई 91 बसों से अब तक 4,764 लोग स्वदेश लौट चुके हैं। राज्य Rating:
scroll to top