काठमांडू, 1 सितम्बर (आईएएनएस)। नेपाल में प्रस्तावित सात प्रांतों के मॉडल के खिलाफ देश के दक्षिणी मैदानी इलाके में मंगलवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान कम से कम पांच प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। इसके साथ ही इस विरोध प्रदर्शन में दो सप्ताह के दौरान मृतकों की संख्या 20 हो गई है।
काठमांडू, 1 सितम्बर (आईएएनएस)। नेपाल में प्रस्तावित सात प्रांतों के मॉडल के खिलाफ देश के दक्षिणी मैदानी इलाके में मंगलवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान कम से कम पांच प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। इसके साथ ही इस विरोध प्रदर्शन में दो सप्ताह के दौरान मृतकों की संख्या 20 हो गई है।
नेपाल में संघीय मॉडल को लेकर घातक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
पारसा जिले के बीरगंज में एक हिंसक प्रदर्शन के दौरान चार प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई। एक व्यक्ति की मौत यहां सोमवार को पुलिस के साथ संघर्ष में हुई थी, जिसे मिलाकर बीरगंज में मृतकों की संख्या पांच हो गई है।
इस बीच बारा जिला मुख्यालय कालैया में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए।
संघर्ष में पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर की गई गोलीबारी में एक गोली कालैया-10 इलाके के हिफाजत मियां को जा लगी और उनकी मौत हो गई।
बीरगंज के लक्षमनुवा चौक में पुलिस के साथ संघर्ष में घायल तीन प्रदर्शनकारियों की इलाज के दौरान मौत हो गई।
राष्ट्रीय चिकित्सा कॉलेज अस्पताल के प्रभारी दिलीप साह ने कहा कि संघर्ष के दौरान दीनानाथ साह और भोला प्रसाद साह को गोली लगी थी और उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
नगुवा चौक पर संघर्ष के दौरान सोहन कलवार नामक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बीरगंज में मंगलवार को मृत व्यक्ति का नाम फिलहाल पता नहीं चल पाया।
इस बीच स्थानीय प्रशासन ने बीरगंज को दंगा प्रभावित क्षेत्र घोषित कर दिया है।