Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » नेपाल : लापता अमेरिकी मरीन हेलीकॉप्टर का सुराग नहीं

नेपाल : लापता अमेरिकी मरीन हेलीकॉप्टर का सुराग नहीं

काठमांडू, 13 मई (आईएएनएस)। नेपाल तथा अमेरिका की सेना ने चारिकोट जिले के सुनखनी से मंगलवार दोपहर लापता हुए अमेरिकी मरीन के एक हेलीकॉप्टर की खोज के लिए एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया है। सुनखनी नेपाल से 67 किलोमीटर पूर्वोत्तर में स्थित है।

काठमांडू, 13 मई (आईएएनएस)। नेपाल तथा अमेरिका की सेना ने चारिकोट जिले के सुनखनी से मंगलवार दोपहर लापता हुए अमेरिकी मरीन के एक हेलीकॉप्टर की खोज के लिए एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया है। सुनखनी नेपाल से 67 किलोमीटर पूर्वोत्तर में स्थित है।

अमेरिकी रक्षा विभाग ने कहा कि लापता यूएच-1 ह्यूए में छह मरीन तथा नेपाली सेना के दो जवान सवार थे। वह राहत सामग्री गिराने के काम में लगा था। एक जगह सामग्री गिराने के बाद दूसरी जगह जाते समय रास्ते में उससे संपर्क टूट गया था।

नेपाली सेना ने बुधवार को कहा कि भट कोसी नदी सहित जिले के विभिन्न जगहों पर तलाशी अभियान जारी है।

हेलीकॉप्टर से संपर्क टूटने के तुरंत बाद वी-22 ऑस्प्रे से मरीनों ने अंतिम ज्ञात जगह पर लापता हेलीकॉप्टर की 90 मिनट तक खोज की।

त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे ने पुष्टि की है कि हेलीकॉप्टर का संपर्क मंगलवार दोपहर तीन बजे टूटा था।

नेपाली सेना के प्रवक्ता जगदीश चंद्र पोखरेल ने कहा कि लापता हेलीकॉप्टर के संभावित मार्गो पर उसकी खोज के लिए एक तलाशी व बचाव दल को रवाना कर दिया गया है।

उन्होंने कहा, “मंगलवार रात 9.30 बजे तक हम हेलीकॉप्टर का पता नहीं लगा पाए थे।”

उल्लेखनीय है कि नेपाल में 25 अप्रैल को आए भूकंप के तत्काल बाद अमेरिकी वायुसेना ने दो सी-17 मालवाहक विमानों से बचाव व राहत कर्मियों को राहत सामग्री के साथ आपदाग्रस्त देश भेजा था।

उसके बाद पांच अमेरिकी मरीन कॉर्प्स यूएच-1वाई ह्यूए हेलीकॉप्टर तथा चार एमवी-22 ऑस्प्रे को भी नेपाल भेजा था।

उल्लेखनीय है कि नेपाल में अमेरिकी सेना अमेरिकी अंतर्राष्ट्रीय विकास एजेंसी तथा विदेश आपदा सहायता कार्यालय के साथ मिलकर काम कर रही है।

नेपाल : लापता अमेरिकी मरीन हेलीकॉप्टर का सुराग नहीं Reviewed by on . काठमांडू, 13 मई (आईएएनएस)। नेपाल तथा अमेरिका की सेना ने चारिकोट जिले के सुनखनी से मंगलवार दोपहर लापता हुए अमेरिकी मरीन के एक हेलीकॉप्टर की खोज के लिए एक संयुक्त काठमांडू, 13 मई (आईएएनएस)। नेपाल तथा अमेरिका की सेना ने चारिकोट जिले के सुनखनी से मंगलवार दोपहर लापता हुए अमेरिकी मरीन के एक हेलीकॉप्टर की खोज के लिए एक संयुक्त Rating:
scroll to top