चेन्नई/नई दिल्ली, 8 दिसम्बर (आईएएनएस)। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार पर मंगलवार को नेशनल हेराल्ड मामले में राजनीतिक बैर निकालने का आरोप लगाया और सरकार को चुनौती दी कि ‘वे जो चाहें कर लें’।
चेन्नई में आई भीषण बाढ़ का जायजा लेने तमिलनाडु के कुड्डालोर पहुंचे राहुल ने नेशनल हेराल्ड मामले पर पत्रकारों से कहा कि वह इसे स्पष्ट तौर पर भाजपा नीत केंद्र सरकार द्वारा राजनीतिक बदला लेने के रूप में देख रहे हैं।
राहुल ने कहा, “वह जो करना चाहते हैं उन्हें करने दीजिए। मुझे जो करना है वह मैं करूंगा। वे मुझ पर जो चाहें आरोप लगाना चाहें लगा सकते हैं। मेरा काम एक प्रतिपक्ष की भूमिका निभाना है। मेरा काम सवाल खड़े करना है और मैं इन सबसे नहीं डरता। मैं एक इंच भी इससे पीछे नहीं हटूंगा।”
उल्लेखनीय है कि सोमवार को दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल की निचली अदालत द्वारा जारी समन के खिलाफ दायर याचिका खारिज कर दी और दोनों शीर्ष कांग्रेस नेताओं को अगले दिन अदालत में हाजिर होने के लिए कहा।
मंगलवार को हालांकि अदालत ने उन्हें अस्थायी राहत देते हुए 19 दिसंबर तक पेश होने की छूट दे दी।