Wednesday , 15 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » नेस्ले इंडिया की आय में 60 फीसदी की गिरावट

नेस्ले इंडिया की आय में 60 फीसदी की गिरावट

चेन्नई, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। मैगी पर प्रतिबंध से प्रभावित नेस्ले इंडिया लिमिटेड ने तीसरी तिमाही के दौरान अपने शुद्ध लाभ में 60 फीसदी व शुद्ध बिक्री में 32 फीसदी गिरावट की बात कही है।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक नेस्ले इंडिया ने कहा कि 30 सितंबर को समाप्त हुई तीसरी तिमाही के दौरान शुद्ध लाभ घटकर 124.2 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की इसी अवधि के दौरान यह 311.3 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने कहा कि कंपनी की बिक्री 32 फीसदी गिरकर 1736.2 करोड़ रुपये रही है।

मैगी की बिक्री पर प्रतिबंध से कंपनी की आय में तेज गिरावट देखने को मिली है।

कंपनी के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक सुरेश नारायणन के मुताबिक कंपनी ने नूडल्स बनाना शुरू कर दिया है।

उन्होंने कहा कि कंपनी को मैगी के लिए 3 अलग-अलग लैब से स्वीकृति मिल चुकी है और कंपनी इसे जल्द से जल्द मार्केट में फिर से उतारना चाहती है।

नारायणन ने कहा कि परीक्षण के परिणामों के मुताबिक, उत्पाद में लेड की मात्रा तय सीमा से कम मिली है।

नेस्ले इंडिया की आय में 60 फीसदी की गिरावट Reviewed by on . चेन्नई, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। मैगी पर प्रतिबंध से प्रभावित नेस्ले इंडिया लिमिटेड ने तीसरी तिमाही के दौरान अपने शुद्ध लाभ में 60 फीसदी व शुद्ध बिक्री में 32 फीसद चेन्नई, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। मैगी पर प्रतिबंध से प्रभावित नेस्ले इंडिया लिमिटेड ने तीसरी तिमाही के दौरान अपने शुद्ध लाभ में 60 फीसदी व शुद्ध बिक्री में 32 फीसद Rating:
scroll to top