Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » नॉर्वे में 12 लोगों के जीका विषाणु से संक्रमित होने की पुष्टि

नॉर्वे में 12 लोगों के जीका विषाणु से संक्रमित होने की पुष्टि

नॉर्वे के समाचार पत्र वीजी ने कहा कि इस साल 25 फरवरी से लेकर 11 अप्रैल तक कुल 222 लोगों को जीका से संक्रमित पाया गया है, जिनमें 142 महिलाएं व 80 पुरुष हैं।

कुल 222 लोगों में से दो के जीका से गंभीर रूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

एनआईपीएच के मुताबिक, पांच गर्भवती महिलाओं सहित 10 अन्य लोगों के रक्त में जीका के एंटीबॉडी मिले हैं।

एनआईपीच ने गर्भवती महिलाओं को जीका विषाणु से प्रभावित इलाकों की यात्रा न करने की सलाह दी है।

मध्य व दक्षिणी अमेरिका में जीका के प्रकोप को लेकर फरवरी के शुरुआत में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने वैश्विक आपातकाल घोषित कर दिया है।

नॉर्वे में 12 लोगों के जीका विषाणु से संक्रमित होने की पुष्टि Reviewed by on . नॉर्वे के समाचार पत्र वीजी ने कहा कि इस साल 25 फरवरी से लेकर 11 अप्रैल तक कुल 222 लोगों को जीका से संक्रमित पाया गया है, जिनमें 142 महिलाएं व 80 पुरुष हैं। कुल नॉर्वे के समाचार पत्र वीजी ने कहा कि इस साल 25 फरवरी से लेकर 11 अप्रैल तक कुल 222 लोगों को जीका से संक्रमित पाया गया है, जिनमें 142 महिलाएं व 80 पुरुष हैं। कुल Rating:
scroll to top