Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » पंजाब के बजट में नया कर नहीं

पंजाब के बजट में नया कर नहीं

चण्डीगढ़, 18 मार्च (आईएएनएस)। पंजाब के वित्त मंत्री परमिंदर सिंह ढींढसा ने बुधवार को कहा कि 2015-16 के लिए राज्य के बजट में कोई नया कर नहीं लगाया गया है।

राज्य विधानसभा में बजट पेश करते हुए ढींढसा ने बुधवार को 61,814 करोड़ रुपये का बजट रखा।

बजट में 6,394 करोड़ रुपये का राजस्व घाटा पेश किया गया है, जो मौजूदा कारोबारी साल में 6,241 करोड़ रुपये है।

बजट में वित्तीय घाटा 11,895.15 रुपये का दिखाया गया है।

ढींढसा ने कहा कि गांवों में बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एक नई योजना ‘मुख मंत्री पेंडु विकास योजना’ (मुख्यमंत्री ग्रामीण विकास योजना) शुरू की जाएगी।

उन्होंने कहा कि पंजाब पर बकाया ऋण अभी 1.24 लाख करोड़ रुपये का है।

पंजाब के बजट में नया कर नहीं Reviewed by on . चण्डीगढ़, 18 मार्च (आईएएनएस)। पंजाब के वित्त मंत्री परमिंदर सिंह ढींढसा ने बुधवार को कहा कि 2015-16 के लिए राज्य के बजट में कोई नया कर नहीं लगाया गया है।राज्य व चण्डीगढ़, 18 मार्च (आईएएनएस)। पंजाब के वित्त मंत्री परमिंदर सिंह ढींढसा ने बुधवार को कहा कि 2015-16 के लिए राज्य के बजट में कोई नया कर नहीं लगाया गया है।राज्य व Rating:
scroll to top