लॉस एंजेलिस, 22 जनवरी (आईएएनएस)। पॉप गायिका सेलिन डियोन अपने पति रेने एंजेलिल और भाई डेनियल के इसी महीने हुए निधन के बाद अगले माह मंच पर लौटेंगी।
वेबसाइट ‘पीपल डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के मुताबिक, डियोन के 23 फरवरी को लॉस वेगास में ‘सीजर्स पेलेस’ में मंच पर आने की संभावना है।
एक सूत्र के मुताबिक, “रेने होते तो वह भी यही चाहते। वह चाहते हैं कि डियोन लौटें और प्रस्तुति जारी रखें। वह उन्हें बेहतर ढंग से समझते थे और शायद वही जानते हैं कि उन्हें काम करते रहने की जरूरत है।”
47 वर्षीय डियोन ने मात्र दो दिनों के अंतराल में अपने पति और भाई दोनों को खो दिया।
एंजेलिल का निधन 73 वर्ष की उम्र में और डियोन के भाई डेनियल का 59 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।