नई दिल्ली, 9 सितम्बर (आईएएनएस)। वर्ष 2017 के पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन की आखिरी तिथि 15 सितंबर है। इसके बाद प्राप्त होने वाले नामांकनों एवं सिफारिशों पर विचार नहीं किया जाएगा।
यहां जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन/सिफारिशें गृह मंत्रालय द्वारा तैयार किए गए इलेक्ट्रॉनिक प्रबंधन प्रणाली पर ही ऑनलाइन प्राप्त किए जा रहे हैं। यह वेबसाइट पर उपलब्ध है। किसी अन्य तरीके से किया गया नामांकन/सिफारिश स्वीकार्य नहीं होगा। 15 सितंबर के बाद प्राप्त होने वाले नामांकन पर भी विचार नहीं किया जाएगा।