कैबिनेट की साप्ताहिक बैठक की शुरुआत में नेतन्याहू ने रविवार को कहा, “ईरान द्वारा अंतर्राष्ट्रीय परमाणु समझौता तथा बैलिस्टिक मिसाइल समझौते के उल्लंघन पर इजरायल नजर रखना जारी रखेगा।”
पी5प्लस1 देशों (रूस, चीन, अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस व जर्मनी) तथा ईरान के बीच परमाणु समझौते का नेतन्याहू लगातार विरोध करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को ईरान पर कड़ी निगरानी रखनी चाहिए और भविष्य में किसी भी उल्लंघन के लिए कड़े प्रतिबंध लगाने चाहिए।
नेतन्याहू ने कहा कि अब चूंकि ईरान पर से आर्थिक पाबंदियां हटा ली गई हैं, इसलिए यह देश अब आतंकवाद में खुले तौर पर शामिल होगा और क्षेत्र में आक्रामक रवैया अपनाएगा। उन्होंने कहा कि इजरायल किसी भी तरह के खतरे का सामना करने के लिए तैयार है।