Saturday , 4 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » परमाणु समझौते पर ईयू के प्रस्तावों का इंतजार : ईरान

परमाणु समझौते पर ईयू के प्रस्तावों का इंतजार : ईरान

तेहरान, 1 जुलाई (आईएएनएस)। ईरान का कहना है कि उन्हें 2015 के अंतर्राष्ट्रीय परमाणु समझौते को बचाए रखने के लिए यूरोपीय संघ (ईयू) से अभी तक कोई प्रस्ताव नहीं मिला है।

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बहराम कासेमी कहते हैं कि यूरोपीय देश अभी भी अपने प्रस्तावों पर चर्चा कर रहे हैं।

पिछले सप्ताह ईरान के उपविदेश मंत्री अब्बसा अराकची ने कहा था कि यूरोपीय देश और ईयू ने ईरान परमाणु समझौते के लिए एक व्यावहारिक समाधान ढूंढने की प्रतिबद्धता जताई है।

इस महीने की शुरुआत में ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने यूरोपीय देशों से 2015 परमाणु समझौते से अमेरिका के बाहर निकलने के बाद ईरना के हितों की सुरक्षा के लिए व्यावहारिक कदम उठाने का आग्रह किया था।

परमाणु समझौते पर ईयू के प्रस्तावों का इंतजार : ईरान Reviewed by on . तेहरान, 1 जुलाई (आईएएनएस)। ईरान का कहना है कि उन्हें 2015 के अंतर्राष्ट्रीय परमाणु समझौते को बचाए रखने के लिए यूरोपीय संघ (ईयू) से अभी तक कोई प्रस्ताव नहीं मिला तेहरान, 1 जुलाई (आईएएनएस)। ईरान का कहना है कि उन्हें 2015 के अंतर्राष्ट्रीय परमाणु समझौते को बचाए रखने के लिए यूरोपीय संघ (ईयू) से अभी तक कोई प्रस्ताव नहीं मिला Rating:
scroll to top