Wednesday , 22 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » पश्चिम बंगाल में गणतंत्र दिवस की धूम

पश्चिम बंगाल में गणतंत्र दिवस की धूम

कोलकाता, 26 जनवरी (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में मंगलवार को 67वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल के.एन. त्रिपाठी ने तिरंगा फहराया और रंगारंग परेड की सलामी ली।

इंदिरा गांधी सरणी में सेना, नौसेना और वायुसेना ने अत्याधुनिक हथियारों के साथ परेड में प्रस्तुतियां दीं।

कोलकाता और पश्चिम बंगाल में पुलिसकर्मियों, अग्निशमन दस्तों, एनसीसी कैडेटों और स्कूली बच्चों ने परेड में भाग लिया।

कार्यक्रम में कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कई मंत्री, नौकरशाह और राजनयिक उपस्थित थे।

गणतंत्र दिवस पर माकपा के नेतृत्व वाले वाम मोर्चा ने देश की एकता और अखंडता के लिए शहर में एक मानव श्रृंखला बनाई।

वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस और माकपा के राज्य सचिव सूर्यकांत मिश्रा के नेतृत्व में, कई सारे मार्क्‍सवादी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस मानव श्रृंखला में हिस्सा लिया और लोगों से सांप्रदायिक असहिष्णुता के खिलाफ खड़े होने का आग्रह किया।

राज्य में स्थित केंद्र सरकार और राज्य सरकार के विभिन्न कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।

राष्ट्रीय ध्वज शहर के राजनीतिक दलों के मुख्यालयों पर भी फहराया गया।

पश्चिम बंगाल में गणतंत्र दिवस की धूम Reviewed by on . कोलकाता, 26 जनवरी (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में मंगलवार को 67वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल के.एन. त्रिपाठी ने तिरंगा फहराया और रंगारंग परेड की सलामी ली।इंद कोलकाता, 26 जनवरी (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में मंगलवार को 67वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल के.एन. त्रिपाठी ने तिरंगा फहराया और रंगारंग परेड की सलामी ली।इंद Rating:
scroll to top