Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » पहली छमाही में चीन के कोयला उत्पादकों को भारी घाटा : एनडीआरसी

पहली छमाही में चीन के कोयला उत्पादकों को भारी घाटा : एनडीआरसी

राष्ट्रीय विकास एवं सुधार आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी लु जुनलिंग ने कहा कि देश की 70 प्रतिशत से अधिक मध्यम और बड़ी कोयला कंपनियों को पहली छमाही में घाटा उठाना पड़ा है, जो करीब 48.41 अरब युआन (7.91 अरब डॉलर) रहा है।

आयोग के मुताबिक, प्रमुख कोयला उत्पादकों का कुल मुनाफा 20 अरब युआन रहा है।

चीन के राष्ट्रीय कोयला संघ के शेाधकर्ता गुओ झोंगहुआ ने कहा कि कोयले की अत्यधिक आपूर्ति की वजह से 2012 से ही देश का कोयला बाजार संकट के दौर से जूझ रहा है और यह स्थिति साल की दूसरी छमाही में भी जारी रहने का अनुमान है, क्योंकि विद्युत उत्पादन और इस्पात एवं निर्माण सामग्री क्षेत्र के लिए कोयले की मांग में कमी आने की संभावना है, जबकि कोयले का उत्पादन खूब हो रहा है।

पहली छमाही में चीन के कोयला उत्पादकों को भारी घाटा : एनडीआरसी Reviewed by on . राष्ट्रीय विकास एवं सुधार आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी लु जुनलिंग ने कहा कि देश की 70 प्रतिशत से अधिक मध्यम और बड़ी कोयला कंपनियों को पहली छमाही में घाटा उठाना पड़ राष्ट्रीय विकास एवं सुधार आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी लु जुनलिंग ने कहा कि देश की 70 प्रतिशत से अधिक मध्यम और बड़ी कोयला कंपनियों को पहली छमाही में घाटा उठाना पड़ Rating:
scroll to top