Monday , 20 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » पाकिस्तान-अमेरिका के बीच सुरक्षा, आतंकवाद पर चर्चा

पाकिस्तान-अमेरिका के बीच सुरक्षा, आतंकवाद पर चर्चा

इस्लामाबाद, 13 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान और अमेरिका के बीच दूसरे दौर की रणनीतिक वार्ता मंलगवार को शुरू हो गई, जिसमें सुरक्षा, आतंकवाद से लड़ाई और प्रशासन से संबंधित मुद्दे शामिल हैं।

‘रेडियो पाकिस्तान’ की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पाकिस्तन के प्रधानमंत्री के सुरक्षा एवं विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज कर रहे हैं, जबकि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी कर रहे हैं।

बातचीत में मुख्य रूप से ऊर्जा, सुरक्षा, रणनीतिक स्थिरता, परमाणु अप्रसार, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई, अर्थव्यवस्था, प्रशासन तथा रक्षा से संबंधित मुद्दे शामिल हैं।

भारत यात्रा के बाद केरी सोमवार को पाकिस्तान की दो दिवसीय यात्रा पर इस्लामाबाद पहुंचे।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

पाकिस्तान-अमेरिका के बीच सुरक्षा, आतंकवाद पर चर्चा Reviewed by on . इस्लामाबाद, 13 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान और अमेरिका के बीच दूसरे दौर की रणनीतिक वार्ता मंलगवार को शुरू हो गई, जिसमें सुरक्षा, आतंकवाद से लड़ाई और प्रशासन से सं इस्लामाबाद, 13 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान और अमेरिका के बीच दूसरे दौर की रणनीतिक वार्ता मंलगवार को शुरू हो गई, जिसमें सुरक्षा, आतंकवाद से लड़ाई और प्रशासन से सं Rating:
scroll to top