Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » पाकिस्तान तालिबान के प्रमुख कमांडर का समर्पण

पाकिस्तान तालिबान के प्रमुख कमांडर का समर्पण

इस्लामाबाद, 10 अगस्त (आईएएनएस)। संघ शासित कबायली क्षेत्र (फाटा) में सोमवार को तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के एक प्रमुख कमांडर और 11 अन्य आतंकवादियों में समर्पण कर दिया।

सूत्रों के अनुसार डॉन ऑनलाइन की रपट के अनुसार, रजमान शाह को ओरकजई एजेंसी में टीडीपी का एक महत्वपूर्ण कमांडर माना जाता रहा है।

टीटीपी के ये सभी 12 आतंकवादी सुरक्षा बलों की वांछितों की सूची में शामिल थे।

ओरकजई, पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर में सात अर्ध-स्वायत्त शासी कबायली क्षेत्रों में से एक है और टीटीपी व अलकायदा से संबंधित ज्यादातर आतंकवादी यहीं से हैं।

यह क्षेत्र टीटीपी प्रमुख हकीमुल्ला मकसूद का गढ़ रहा है, जो 2013 में उत्तर वजीरिस्तान में एक अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया था।

पाकिस्तान तालिबान के प्रमुख कमांडर का समर्पण Reviewed by on . इस्लामाबाद, 10 अगस्त (आईएएनएस)। संघ शासित कबायली क्षेत्र (फाटा) में सोमवार को तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के एक प्रमुख कमांडर और 11 अन्य आतंकवादियों में इस्लामाबाद, 10 अगस्त (आईएएनएस)। संघ शासित कबायली क्षेत्र (फाटा) में सोमवार को तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के एक प्रमुख कमांडर और 11 अन्य आतंकवादियों में Rating:
scroll to top