Saturday , 4 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » पाकिस्तान धमाके में मरने वालों की संख्या 11 हुई

पाकिस्तान धमाके में मरने वालों की संख्या 11 हुई

इस्लामाबाद, 15 सितम्बर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के मुल्तान शहर में रविवार को हुए बम विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। इस विस्फोट में 71 लोग घायल हो गए।

‘डॉन’ की ऑनलाइन की रपट के अनुसार, क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी तारिक मसूद यासीन ने बताया कि सभी मृतकों की पहचान कर ली गई है और उनमें से कोई भी आत्मघाती हमलावर नहीं था।

यासीन ने कहा, “विस्फोट आत्मघाती हमला नहीं था। जिस व्यक्ति को आत्मघाती हमलावर समझा गया था, वह साधारण राहगीर था। “

एक अन्य पुलिस अधिकारी तारिक अनवर के मुताबिक, “विस्फोट को अंजाम देने के लिए रिमोट कंट्रोल संचालित उपकरण का प्रयोग किया गया था।”

अधिकारी ने बताया कि धमाके में लगभग आठ किलोग्राम विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल किया गया था।

पाकिस्तान धमाके में मरने वालों की संख्या 11 हुई Reviewed by on . इस्लामाबाद, 15 सितम्बर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के मुल्तान शहर में रविवार को हुए बम विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। इस विस्फोट में 71 लोग घायल ह इस्लामाबाद, 15 सितम्बर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के मुल्तान शहर में रविवार को हुए बम विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। इस विस्फोट में 71 लोग घायल ह Rating:
scroll to top