Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » पाकिस्तान ने हॉकी कैम्प के लिए 63 जूनियरों का चयन किया

पाकिस्तान ने हॉकी कैम्प के लिए 63 जूनियरों का चयन किया

इस्लामाबाद, 6 सितम्बर (आईएएनएस)। पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) ने मलेश्यिा में होने वाले सुल्तान ऑफ जोहोर कप के लिए 63 युवा खिलड़ियों को ट्रेनिंग एवं ट्रायल कैम्प हेतु चुना है।

इस्लामाबाद, 6 सितम्बर (आईएएनएस)। पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) ने मलेश्यिा में होने वाले सुल्तान ऑफ जोहोर कप के लिए 63 युवा खिलड़ियों को ट्रेनिंग एवं ट्रायल कैम्प हेतु चुना है।

पीएचएफ के एक अधिकारी ने बताया कि इस बार पीएचएफ जोहोर कप में बेहतरीन टीम भेजना चाहता है और ुसी कारण नसीर बुंदा हॉकी स्टेडियम में लगने वाले कैम्प के लिए युवा खिलाड़ियों को तरजीह दी गई है।

टूर्नामेंट का आयोजन 11 से 18 अक्टूबर तक मलेशिय के शहर जोहोर बाहरू में होना है। पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट के सभी संस्करणों में हिस्सा लिया है लेकिन एक बार भी फाइनल में नहीं पहुंच सका है।

इस टूर्नामेंट में अंडर-21 टीम खेलती है। यह विश्व का एकमात्र ऐसा आमंत्रण टूर्नामेंट है, जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेला जाता है। इसका आयाजन 2011 से हो रहा है।

पाकिस्तान ने हॉकी कैम्प के लिए 63 जूनियरों का चयन किया Reviewed by on . इस्लामाबाद, 6 सितम्बर (आईएएनएस)। पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) ने मलेश्यिा में होने वाले सुल्तान ऑफ जोहोर कप के लिए 63 युवा खिलड़ियों को ट्रेनिंग एवं ट्रायल कै इस्लामाबाद, 6 सितम्बर (आईएएनएस)। पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) ने मलेश्यिा में होने वाले सुल्तान ऑफ जोहोर कप के लिए 63 युवा खिलड़ियों को ट्रेनिंग एवं ट्रायल कै Rating:
scroll to top