Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » पाकिस्तान : भूकंप से विश्व धरोहर स्थलों में दरारें

पाकिस्तान : भूकंप से विश्व धरोहर स्थलों में दरारें

इस्लामाबाद, 2 नवंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान में पिछले सप्ताह आए 7.5 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप से देश में वैश्विक धरोहर की इमारतों में दरारें हो गई हैं।

‘डॉन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, 26 अक्टूबर को आए भूकंप के बाद खबर पख्तूनख्वा प्रांत के मरदान स्थित पुरातात्विक स्थल ‘तख्त-ए-बही’ और हरिपुर जिले में स्थित प्राचीन बौद्ध मठ जुलियन के भग्नावशेष में दरारें आ गई हैं।

खबर पख्तूनख्वा के पुरातत्व और संग्रहालय निदेशक अब्दुल समद ने बताया, “भूकंप से स्थलों और कलाकृतियों को काफी नुकसान पहुंचा है। आकलन के बाद हम इसकी पूरी रिपोर्ट बनाएंगे।”

समद के मुताबिक, “तख्त-ए-बही’ में एक दीवार ढह गई और ढांचे में दरारें स्पष्ट दिखाई दे रही हैं।”

समद ने कहा कि विश्व धरोहर स्थलों की संभावित सूची में शामिल शामिल बौद्धिक स्थल ‘जमाल गढ़ी’ को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।

पुरातत्व विभाग की प्रारंभिक रिपोर्ट दिखाते हुए समद ने कहा कि भूकंप के बाद हुए नुकसान के आकलन के लिए टीमों को स्थलों पर भेजा गया है।

इस बात की ओर इशारा करते हुए कि पाकिस्तान में पुरातत्व पर कितना कम खर्च किया जाता है, समद ने कहा, “भारी क्षति हुई है और सरकार भी अकेले अपने दम पर इन्हें बचाने में सक्षम नहीं है।”

समद ने कहा, “भूकंप के कारण ऐतिहासिक पेशावर संग्रहालय में एक दीर्घा प्रभावित हुई है।”

सम्पन्न पुरातत्व स्थलों और कलाकृतियों के होते हुए भी खबर पख्तूनख्वा प्रांत में कोई भी संग्रहालय या दीर्घा भूकंपरोधी नहीं है।

पाकिस्तान : भूकंप से विश्व धरोहर स्थलों में दरारें Reviewed by on . इस्लामाबाद, 2 नवंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान में पिछले सप्ताह आए 7.5 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप से देश में वैश्विक धरोहर की इमारतों में दरारें हो गई हैं।'डॉन' की रि इस्लामाबाद, 2 नवंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान में पिछले सप्ताह आए 7.5 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप से देश में वैश्विक धरोहर की इमारतों में दरारें हो गई हैं।'डॉन' की रि Rating:
scroll to top