इस्लामाबाद, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में शनिवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने एक श्रमिक शिविर पर हमला कर दिया और 20 लोगों की हत्या कर दी।
हमले में तीन अन्य श्रमिक घायल भी हुए।
समाचार पत्र ‘डॉन’ की वेबसाइट के मुताबिक, यह घटना बलूचिस्तान के तुर्बत शहर में हुई।
तुर्बत के जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) इमरान कुरैशी ने कहा कि हमलावरों ने सो रहे मजदूरों पर अंधाधुंध गोलियां चलाई।
हमले की अभी तक किसी भी गुट ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
कुरैशी ने अंदेशा जताया कि यह एक प्रायोजित हमला हो सकता है। सभी मजदूरों को कई गोलियां लगी हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि ये सभी मजदूर सिंध के थे और इस क्षेत्र में एक पुल के निर्माण कार्य में लगे हुए थे।