Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » पाकिस्तान में भारतीय सिख परिवार लापता

पाकिस्तान में भारतीय सिख परिवार लापता

इस्लामाबाद, 24 अप्रैल (आईएएनएस)।पाकिस्तान में भारतीय सिख परिवार लापता हो गया है। इस परिवार में चार सदस्य हैं। शुक्रवार को एक समाचार पत्र के हवाले से यह जानकारी प्राप्त हुई।

लापता व्यक्तियों की पहचान सुनील सिंह (38), उनकी पत्नी सुनीता (27), बेटी हुमा कौर (9) और बेटा उमेर सिह (10) शामिल हैं।

समाचार पत्र ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के मुताबिक, यह परिवार फरीदकोट जिले के संधावला गांव का निवासी है। पाकिस्तान में इस तरह का यह पहला मामला है।

समाचार पत्र के मुताबिक, अधिकारियों को चिंता है कि इस हादसे से भारत में तनाव बढ़ सकता है।

वार्षिक बैसाखी पर्व मनाने के लिए लगभग 2,000 सिख तीर्थयात्री 10 दिनों के पाकिस्तान दौरे पर थे। इनमें 1,717 भारतीय थे।

सिख तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और सामानों के प्रबंधन की उत्तरदायी सरकारी संस्था ‘इवेक्यू ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड’ ने इस चार सदस्यीय परिवार के लापता होने की पुष्टि की है।

संस्था ने कहा कि पाकिस्तान सरकार लापता परिवार का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

पाकिस्तान में भारतीय सिख परिवार लापता Reviewed by on . इस्लामाबाद, 24 अप्रैल (आईएएनएस)।पाकिस्तान में भारतीय सिख परिवार लापता हो गया है। इस परिवार में चार सदस्य हैं। शुक्रवार को एक समाचार पत्र के हवाले से यह जानकारी इस्लामाबाद, 24 अप्रैल (आईएएनएस)।पाकिस्तान में भारतीय सिख परिवार लापता हो गया है। इस परिवार में चार सदस्य हैं। शुक्रवार को एक समाचार पत्र के हवाले से यह जानकारी Rating:
scroll to top