Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » पाकिस्तान में विषाक्त भोजन से 180 से अधिक बच्चे बीमार

पाकिस्तान में विषाक्त भोजन से 180 से अधिक बच्चे बीमार

इस्लामाबाद, 6 जुलाई (आईएएनएस)। पाकिस्तान के एक अनाथालय में विषाक्त भोजन खाने की वजह से 180 से अधिक बच्चे बीमार पड़ गए।

समाचार पत्र ‘डेली टाइम्स’ की सोमवार की रपट के अनुसार, बच्चों ने रविवार को नाश्ता करने के बाद पेट दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीआईएमएस) ले जाया गया। कुछ बच्चे बेहोश हो गए थे, जबकि कुछ ने उल्टी करनी शुरू कर दी थी।

अस्पताल की चिकित्सक आयशा इसानी ने बताया, “बच्चों को शायद घटिया गुणवत्ता के भोजन दिए गए, जिसके कारण वे बीमार हो गए।”

पीआईएमएस प्रवक्ता वसीम ख्वाजा ने कहा, “बच्चे पेट संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे।”

पाकिस्तान स्वीट होम्स के संरक्षक जमरूद खान ने कहा कि अनाथ बच्चे कुपोषण का शिकार नहीं है, क्योंकि प्रबंधन की कोशिश होती है कि बच्चों को खाने के लिए अच्छे व गुणवत्तापूर्ण दिए जाएं।

पाकिस्तान में विषाक्त भोजन से 180 से अधिक बच्चे बीमार Reviewed by on . इस्लामाबाद, 6 जुलाई (आईएएनएस)। पाकिस्तान के एक अनाथालय में विषाक्त भोजन खाने की वजह से 180 से अधिक बच्चे बीमार पड़ गए।समाचार पत्र 'डेली टाइम्स' की सोमवार की रपट इस्लामाबाद, 6 जुलाई (आईएएनएस)। पाकिस्तान के एक अनाथालय में विषाक्त भोजन खाने की वजह से 180 से अधिक बच्चे बीमार पड़ गए।समाचार पत्र 'डेली टाइम्स' की सोमवार की रपट Rating:
scroll to top