Sunday , 2 June 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » पाकिस्तान में विस्फोट, 5 सुरक्षाकर्मी मरे

पाकिस्तान में विस्फोट, 5 सुरक्षाकर्मी मरे

इस्लामाबाद, 18 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सोमवार को हुए बम विस्फोट में पांच सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

‘डॉन’ ने एक सुरक्षाकर्मी के हवाले से रिपोर्ट दी है कि क्वेटा शहर के मारगुत क्षेत्र में अज्ञात आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों के वाहन पर रिमोट कंट्रोल संचालित बम से निशाना लगाया।

हमले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

पाकिस्तान के सबसे बड़े और सबसे कम विकसित सूबे बलूचिस्तान में एक दशक से हिंसा जारी है। यहां हिंसा में हजारों लोगों की मौत हो चुकी है।

पाकिस्तान में विस्फोट, 5 सुरक्षाकर्मी मरे Reviewed by on . इस्लामाबाद, 18 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सोमवार को हुए बम विस्फोट में पांच सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।'डॉन' ने इस्लामाबाद, 18 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सोमवार को हुए बम विस्फोट में पांच सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।'डॉन' ने Rating:
scroll to top