जम्मू, 20 जून (आईएएनएस)। पाकिस्तान रेंजर्स ने शनिवार को जम्मू जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे भारतीय क्षेत्र में गोलीबारी की।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “पाकिस्तान रेंजर्स ने शनिवार सुबह 9.20 बजे अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे अर्निया इलाके में पिंडी स्थित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की चौकी पर गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।”
अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ जवान पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी शुरू होने के वक्त सीमावर्ती बाड़े के नजदीक काम कर रहे थे, लेकिन उन्होंने जवाबी कार्रवाई नहीं की।
उन्होंने बताया, “हमारी तरफ से न कोई हताहत हुआ है और न ही कोई नुकसान हुआ है।”