Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » पाकिस्तान सेना ने 20 लाख पौधे लगाए

पाकिस्तान सेना ने 20 लाख पौधे लगाए

इस्लामाबाद, 14 अगस्त (आईएएनएस)। पाकिस्तानी सेना ने देश भर में हरियाली बढ़ाने के मकसद से एक अभियान के तहत एक साथ 20 लाख पौधों का रोपण किया है।

इंटर-सर्विसिस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

‘जियो न्यूज’ की रपट के मुताबिक, आईएसपीआर के महानिदेशक (डीजी) मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा कि सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा व उनकी पत्नी ने राष्ट्रीय पौधरोपण अभियान शुरू किया और सभी पाकिस्तानी लोगों से मुहिम में भाग लेने की अपील की।

जनरल बाजवा ने इस मौके पर सोमवार को कहा, “वृक्ष जीवन हैं। जीवन बचाने के लिए वृक्ष लगाएं।”

डीजी आईएसपीआर ने सोमवार को ट्वीट किया, “सीओएएस (सेना प्रमुख) इस मॉनसून के दौरान एक करोड़ पौधों के योजनाबद्ध लक्ष्य के साथ सेना व्यवस्था के तहत आज देश भर में 20 लाख पौधों का रोपण शुरू करेंगे।”

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) भी जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए अरबों पौधे लगाएगी।

पीटीआई पहले खैबर पख्तूनख्वा में पौधरोपण अभियान शुरू कर चुकी है।

पाकिस्तान सेना ने 20 लाख पौधे लगाए Reviewed by on . इस्लामाबाद, 14 अगस्त (आईएएनएस)। पाकिस्तानी सेना ने देश भर में हरियाली बढ़ाने के मकसद से एक अभियान के तहत एक साथ 20 लाख पौधों का रोपण किया है।इंटर-सर्विसिस पब्लि इस्लामाबाद, 14 अगस्त (आईएएनएस)। पाकिस्तानी सेना ने देश भर में हरियाली बढ़ाने के मकसद से एक अभियान के तहत एक साथ 20 लाख पौधों का रोपण किया है।इंटर-सर्विसिस पब्लि Rating:
scroll to top