इस्लामाबाद, 5 सितम्बर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय वार्ता फिर से शुरू करने को लेकर मिलेजुले संकेत दिए हैं। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता पिछले माह काबुल में आतंकवादी हमले के बाद बेपटरी हो गई।
समाचार-पत्र ‘डॉन’ की वेबसाइट की रपट के अनुसार, पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज की गनी से हुई मुलाकात के बाद भी यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों देशों के बीच तनाव बरकरार रहेगा या रिश्तों पर जमी बर्फ पिघलेगी।
गनी ने एक बार फिर कहा कि उनकी नीति पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंधों की है और पाकिस्तान के साथ भी वह ऐसा ही चाहते हैं। लेकिन उन्होंने पाकिस्तान में मौजूद उन अज्ञात तत्वों की ओर भी संकेत किए, जो अफगानिस्तान में शांति नहीं चाहते हैं।
अजीज चार-पांच सितम्बर को काबुल में आयोजित क्षेत्रीय सम्मेलन में पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे थे। इसी दौरान अजीज की गनी से मुलाकात हुई थी। दोनों नेताओं ने काबुल में बीते माह हुए हमलों के बाद रिश्तों में आई कड़वाहट को दूर करने पर चर्चा की।