Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » पाकिस्तान : हवाई हमले में 34 संदिग्ध आतंकवादी मारे गए

पाकिस्तान : हवाई हमले में 34 संदिग्ध आतंकवादी मारे गए

इस्लामाबाद, 18 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तानी सेना की तरफ से पश्चिमोत्तर खैबर कबायली इलाके में किए गए हवाई हमले में बुधवार को 34 संदिग्ध आतंकवादी मारे गए और कई अन्य घायल हुए हैं।

इस्लामाबाद, 18 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तानी सेना की तरफ से पश्चिमोत्तर खैबर कबायली इलाके में किए गए हवाई हमले में बुधवार को 34 संदिग्ध आतंकवादी मारे गए और कई अन्य घायल हुए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इंटर-सर्विसिस पब्लिक रिलेशंस की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि खैबर एजेंसी के तिराह घाटी में स्थित घरों पर वायुसेना के विमानों ने हमला किया। माना जा रहा है कि संदिग्ध आतंकवादी इन घरों में छिपे हुए थे।

आतंकवादियों की पहचान का खुलासा अभी नहीं किया गया है।

ऑपरेशन खैबर-1 के सफलतापूर्वक संपन्न होने की घोषणा के दो दिन बाद सेना ने यह हमला किया है। यह अभियान पिछले साल अक्टूबर में शुरू हुआ था।

सेना का कहना है कि अभियान के दौरान 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं, जबकि करीब 450 को देश विरोधी गतिविधियों में गिरफ्तार किया गया है।

पाकिस्तान : हवाई हमले में 34 संदिग्ध आतंकवादी मारे गए Reviewed by on . इस्लामाबाद, 18 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तानी सेना की तरफ से पश्चिमोत्तर खैबर कबायली इलाके में किए गए हवाई हमले में बुधवार को 34 संदिग्ध आतंकवादी मारे गए और कई अन् इस्लामाबाद, 18 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तानी सेना की तरफ से पश्चिमोत्तर खैबर कबायली इलाके में किए गए हवाई हमले में बुधवार को 34 संदिग्ध आतंकवादी मारे गए और कई अन् Rating:
scroll to top