लॉस एंजेलिस, 28 सितम्बर (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेत्री ग्वैनेथ पाल्ट्रो ने अपने 44 वें जन्मदिन पर अपनी नैसर्गिक खूबसूरती को दिखाते हुए बगैर मेक-अप किए हुए अपनी तस्वीर को सोशल साइट पर साझा किया है।
वेबसाइट ‘एसशोबिज डॉट कॉम’ के मुताबिक, मंगलवार को 44 साल की हो जाने वाली पाल्ट्रो ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा किया।
तस्वीर में ‘आयरन मैन’ की अभिनेत्री लहराते बाल और फूलों के प्रिंट वाली टॉप पहने हुए कैमरे की ओर मुस्कराते हुए देख रही हैं। उनके दिलकश अंदाज के आगे उनकी बढ़ती उम्र थम सी गई है।
उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा, “अपने अतीत और भविष्य को गले लगाते हुए मेरे 44 वें जन्मदिन पर कोई मेक अप नहीं। इंस्टाग्राम पर प्यार जताने के लिए धन्यवाद।”
इस उम्र में सुंदर और कमसिन दिखना पैल्ट्रो के लिए आसान नहीं है। उन्होंने इस साल के शुरुआत में दिए गए साक्षात्कार में बताया था कि खूबसूरती बरकरार रखने के लिए उन्हें कई दर्द भरी प्रक्रियाओं से भी गुजरना पड़ा है।