नई दिल्ली, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में फुटबाल क्लब एफसी पुणे सिटी के नए स्पेनिश खिलाड़ी जीसस टाटो और पिटु चुनौती के लिए तैयार हैं।
आईएसएल के तीसरे संस्करण का आगाज शनिवार को हो रहा है।
लीग के पहले दो संस्करणों में निराशाजनक प्रदर्शन के कारण पुणे ने स्पेन के एंटोनियो लोपेज हबास को मुख्य कोच के रूप नें नियुक्त किया।
हबास ने क्लब में एक सख्त कोच होने का दबदबा बनाए रखा है और साथ ही उन्होंने टीम में शामिल स्पेनिश खिलाड़ियों पर अधिक जोर दिया है, ताकि अन्य खिलाड़ियों के साथ भाषा अलग होने के कारण उन्हें संपर्क बनाने में कोई परेशानी न हो।
पुणे क्लब ने स्पेन में टूर्नामेंट से पहले प्रशिक्षण भी लिया था। टाटो और पिटु दोनों ही स्पेन के बार्सिलोना की ला मासिया अकादमी के खिलाड़ी हैं और दोनों ही आईएसएल में अपनी शुरुआत के लिए उत्सुक हैं।
टाटो ने आईएएनएस को एक ई-मेल में बताया, “आईएसएल एक नई चुनौती है, एक नया देश और इस इसमें नए खिलाड़ी और नई संस्कृति। मुझे लगता है कि फुटबाल के खेल में यह विविधता मुझे खेल को समझने में मदद करेगी और साथ ही विभिन्न परिस्थितियों में कड़े प्रशिक्षण के लिए तैयार करेगी।”
पिटु ने आईएएनएस को ई-मेल में बताया, “फुटबाल के इस नए चरण के साथ मैं और अधिक विकास करना चाहता हूं और यहां खेले जाने वाले फुटबाल की गहराई में जाना चाहता हूं। आईएसएल में मैं पहली बार खेल रहा हूं और भारत में खेलना मेरे करियर के विकास के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा।”