लखनऊ, 26 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश इकाई ने पुलिस भर्ती प्रकरण की जांच उच्च न्यायालय की देखरेख में सीबीआई या एसआईटी से कराने की मांग की है।
इस संबंध में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी के नेतृत्व में पार्टी विधायकों व नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को सूबे के राज्यपाल राम नाइक से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।
राज्यपाल से मुलाकात के दौरान वाजपेयी ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश की सपा सरकार नौजवान, किसान व लोकतंत्र विरोधी है। पुलिस भर्ती में हुए घोटाले ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। प्रदेश के युवा अपने का ठगा हुआ महसूस कर रहा है।
वाजपेयी ने इस प्रकरण की जांच सीबीआई या एसआईटी से उच्च न्यायालय की देखरेख में कराने की मांग की है।
वाजपेयी ने उप्र नगर निगम अधिनयम 1969 के अधीन प्रदेश के निर्वाचित नगर प्रमुखों को बर्खास्त करने के प्रावधान को लोकतंत्र के लिए काला अध्याय बताया और राज्यपाल से हस्तक्षेप की भी मांग की।