Monday , 20 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » पूर्व दक्षिण अफ्रीकी फुटबाल अधिकारी पांच साल के लिए निलंबित

पूर्व दक्षिण अफ्रीकी फुटबाल अधिकारी पांच साल के लिए निलंबित

ज्यूरिख, 14 मार्च (आईएएनएस)। फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा की एथिक्स समिति ने सोमवार को दक्षिण अफ्रीकन फुटबाल संघ के पूर्व अध्यक्ष लेस्ली सेडिबे को पांच साल के लिए निलंबित कर दिया है। फीफा ने उन पर 16 हजार 200 डॉलर का जुर्माना भी लगाया है।

ज्यूरिख, 14 मार्च (आईएएनएस)। फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा की एथिक्स समिति ने सोमवार को दक्षिण अफ्रीकन फुटबाल संघ के पूर्व अध्यक्ष लेस्ली सेडिबे को पांच साल के लिए निलंबित कर दिया है। फीफा ने उन पर 16 हजार 200 डॉलर का जुर्माना भी लगाया है।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, 2010 फीफा विश्व कप से पहले दक्षिण अफ्रीका में हुए मैत्री मैचों के दौरान हुई गड़बड़ी की जांच के लिए 2014 में शुरू की गई पड़ताल में सेडिबे को दोषी पाया गया है।

फीफा द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है, “जांच समिति ने सेडिबे को फीफा के नियम 13, 15 और 18 के उल्लंघन का दोषी पाया है।”

इसी मामले में दक्षिण अफ्रीकन फुटबाल संघ के एक और अधिकारी लिनेडिले किका को छह साल के लिए निलंबित किया गया है।

पूर्व दक्षिण अफ्रीकी फुटबाल अधिकारी पांच साल के लिए निलंबित Reviewed by on . ज्यूरिख, 14 मार्च (आईएएनएस)। फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा की एथिक्स समिति ने सोमवार को दक्षिण अफ्रीकन फुटबाल संघ के पूर्व अध्यक्ष लेस्ली सेडिबे को पांच सा ज्यूरिख, 14 मार्च (आईएएनएस)। फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा की एथिक्स समिति ने सोमवार को दक्षिण अफ्रीकन फुटबाल संघ के पूर्व अध्यक्ष लेस्ली सेडिबे को पांच सा Rating:
scroll to top