Monday , 20 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » पूर्व प्रीमियर लीग स्ट्राइकर फासे को मिली जेल

पूर्व प्रीमियर लीग स्ट्राइकर फासे को मिली जेल

बर्मिघम, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। इंग्लैंड में निचले स्तर की लीग के खिलाड़ियों को घूस देने का आरोप साबित होने के बाद ग्रेनाडा के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी और प्रीमियर लीग के पूर्व स्ट्राइकर डेलरॉय फासे को जेल जाना पड़ा है।

समाचार एजेंसी सीएमसी के मुताबिक 35 साल के फासे इंग्लैंड में बोल्टन, वेस्ट ब्रोमविच और हल के लिए खेला करते थे। फासे को गैर लीग खिलाड़ियों को घूस देने का षड़यंत्र करने का दोषी पाया गया है।

फासे ने हालांकि इससे इंकार किया है। बर्मिघम में तीन हफ्ते तक चली कार्रवाई में फासे लगातार खुद को बेकसूर बताते रहे।

इसी मामले में पूर्व गैर लीग खिलाड़ी मोसेस स्वाएबू को भी दोषी पाया गया है और उन्हें 16 महीने के लिए जेल भेजा गया है।

पूर्व प्रीमियर लीग स्ट्राइकर फासे को मिली जेल Reviewed by on . बर्मिघम, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। इंग्लैंड में निचले स्तर की लीग के खिलाड़ियों को घूस देने का आरोप साबित होने के बाद ग्रेनाडा के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी और प्रीमियर बर्मिघम, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। इंग्लैंड में निचले स्तर की लीग के खिलाड़ियों को घूस देने का आरोप साबित होने के बाद ग्रेनाडा के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी और प्रीमियर Rating:
scroll to top