पेरिस, 14 नवंबर (आईएएनएस)। फ्रांस की राजधानी पेरिस में शुक्रवार रात कई सिलसिलेवार विस्फोटों और गोलीबारी को अंजाम देने वाले आठ हमलावर मारे गए।
इन हमलों में 153 लोगों की मौत हो गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, आठ हमलावर मारे गए हैं, जिनमें से सात आत्मघाती हमलावर थे।