नई दिल्ली, 25 मार्च (आईएएनएस)। लोगों को फोटोग्राफी का बेहतरीन अनुभव प्रदान करने के लिए पैनासोनिक इंडिया 6के फोटो की क्षमता वाला नई पीढ़ी की ‘लूमिक्स जीएच5’ मंगलवार को बाजार में उतारने जा रही है।
उद्योग के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया, “लूमिक्स जीएच5 डिजिटल सिंगल लेंस वाले मिररलेस कैमरा की लूमिक्स जी सीरीज का नवीनतम फ्लैगशिप मॉडल है और लूमिक्स जीएच4 का अगला मॉडल है। इसमें 60 फ्रेम प्रति सेकेंड की रफ्तार से 4के वीडियो रिकार्डिग और 30 फ्रेम प्रति सेकेंड की रफ्तार से 6के तस्वीर उतारी जा सकती है।”
सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि जीएच5 में इसके अलावा ब्ल्यूटूथ और वाईफाई कनेक्टिविटी की सुविधा भी है जो अधिक लचीला शूटिंग अनुभव प्रदान करने के साथ ही आसानी से तत्काल साझा करने की सुविधा भी देता है।