रियो डी जनेरियो, 19 सितम्बर (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय पैरालम्पिक समिति (आईपीसी) के अध्यक्ष फिलिप क्रावेन सहित अन्य लोगों ने पैरालम्पिक खेलों के समापन समारोह में ईरानी पैरा-साइकिलिस्ट बहमन गोलबार्नेजहाद को श्रद्धांजलि दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रियो पैरालम्पिक में शनिवार को पुरुषों की सी 4-5 साइकिल रेस स्पर्धा के दौरान हुई एक दुर्घटना में गोलबार्नेजहाद की मौत हो गई थी।
माराकाना स्टेडियम में रविवार को हुए समापन समारोह के दौरान क्रावेन ने कहा, “आज (रविवार) खेल के 12 दिनों का जश्न मनाने का दिन है, लेकिन कल (शनिवार) हुई दुखद घटना की वजह से यह काफी उदास क्षण भी है।”
क्रावेन ने कहा, “ईरानी पैरा-साइकिलिस्ट गोलबार्नेजहाद की मौत ने हम सबको प्रभावित किया है और समूचे पैरालम्पिक खेल जगत को दुख के धागे से बांध दिया है।”
आईपीसी अध्यक्ष ने कहा, “मैं आप सबसे एक साथ मिलकर गोलबार्नेजहाद के परिवार, ईरान के लोगों, दोस्तों और उनके टीम के साथियों के प्रति संवेदना प्रकट करने और गोलबार्नेजहाद को याद करने के लिए कुछ क्षण मौन का आग्रह करता हूं।”
ईरानी पैरा-साइकिलिस्ट गोलबार्नेजहाद को श्रद्धांजलि दिए जाने के दौरान पैरालम्पिक खेल गांव में देश के झंडे को कुछ समय के लिए नीचे किया गया और इसके साथ ही पोडियम पर एथलीट की फोटो को दर्शाया गया।
पैरालम्पिक खेलों को 56 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी स्पर्धा के दौरान एक एथलीट की मौत हुई है।
आईपीसी के अनुसार, इस घटना के संदर्भ में स्थानीय अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है।