Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 ‘पौधे से तुरंत फल की कामना ठीक नहीं’ | dharmpath.com

Tuesday , 27 May 2025

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » धर्मंपथ » ‘पौधे से तुरंत फल की कामना ठीक नहीं’

‘पौधे से तुरंत फल की कामना ठीक नहीं’

विद्या शंकर राय

विद्या शंकर राय

लखनऊ , 25 मई (आईएएनएस) केंद्र में काबिज नरेंद्र मोदी सरकार के एक साल के कामकाज पर अलग-अलग धर्मो से जुड़े धर्मगुरुओं और धर्माचार्यो ने संतुलित प्रतिक्रिया व्यक्त की है। इनका मानना है कि सरकार अच्छा काम कर रही है, अपेक्षित परिणाम और बदलाव के लिए इसे पर्याप्त समय देने की दरकार है। हालांकि कुछ धर्माचार्यो की नजर में सरकार का प्रदर्शन आशा के अनुरूप नहीं रहा।

काशी सुमेरु पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती मोदी सरकार के एक साल के कामकाज को अच्छा मानकर चल रहे हैं। सरस्वती ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि मोदी की विदेश नीति व आंतरिक नीति दोनों ठीक है और यह देश के सर्वागीण विकास के अनुकूल भी है।

जगद्गुरु शंकराचार्य ने कहा, “सालभर के पौधे से तुरंत फल की कामना करना ठीक नहीं। मोदी की कार्यप्रणाली और नीतियां दोनों उचित हैं। ऐसे में उन्हें निर्बाध गति से काम करने देना चाहिए। कम से कम तीन साल बाद इस सरकार की उपलब्धियों की समीक्षा करनी चाहिए, तभी न्यायसंगत होगा। अभी तो सरकार जमीनी काम कर रही है। इसलिए सालभर के अंदर उससे अपेक्षित परिणाम की कामना करना बेमानी है।”

हालांकि शंकराचार्य नरेंद्रानंद सरस्वती मोदी सरकार से गोहत्या के मुद्दे पर नाराज हैं। वह कहते हैं, “मोदी के शासनकाल में गाय के मांस का निर्यात बढ़ गया है जो ठीक नहीं है। इस पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए।” शंकराचार्य ने बूचड़खानों को भी बंद करने की मांग की है।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी कहते हैं, “अभी एक साल ही तो बीता है, थोड़ा समय और दीजिए।” वह यह भी कहते हैं कि इस दौरान मोदी सरकार ने आशा के अनुरूप काम नहीं किया, सरकार मंहगाई भी नहीं रोक पाई। महंत हालांकि मोदी सरकार को पूर्ववर्ती कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार से बेहतर मानते हैं।

लखनऊ के शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद भी शंकराचार्य और महंत नरेंद्र गिरि की तरह ही मोदी सरकार को अभी और समय देने की बात करते हैं। उनका कहना है कि सरकार की नीतियां लागू होने में समय लगता है।

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर प्रहार करते हुए मौलाना ने कहा कि कांग्रेस ने तो अपने लंबे शासनकाल में कुछ काम ही नहीं किया। नई सरकार आई है। वादों को पूरा करने के लिए नीतियां बन रही हैं। इनके लागू होने में समय तो लगेगा ही।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रवैया अल्पसंख्यकों के प्रति उदार है, लेकिन उन्हें छोटे नेताओं के अनर्गल बयानों पर अंकुश लगाना पड़ेगा।

दसनामी संन्यासिनी अखाड़ा की अध्यक्ष साध्वी दिव्या गिरी मोदी सरकार को सकारात्मक सोच वाली सरकार बताते हुए कहती हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लोगों को काफी उम्मीदें हैं। वह भी अपेक्षित परिणाम व आशातीत बदलाव के लिए मोदी सरकार को अभी और समय देने के पक्ष में हैं। उन्होंने कहा कि साल भर में सरकार से बहुत ज्यादा अपेक्षा करना ठीक नहीं।

साध्वी दिव्या ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की नीतियां विकास करने में सक्षम हैं। इस सरकार के काम काज के तरीके औरों से अलग हैं। हालांकि उन्होंने सरकार के काम काज की समीक्षा और इसकी नीतियों का पूर्ववर्ती सरकारों से तुलना करने को भी आवश्यक बताया।

इलाहाबाद धर्मप्रांत के इसाई धर्मगुरु (कैथोलिक पादरी) फादर लियो से जब मोदी सरकार के एक साल के कामकाज पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, “मैं इतना ही चाहता हूं कि सरकार गरीबों को न भूले और बहुलतावाद की रक्षा करे।”

टीकरमाफी आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी हरिचैतन्य ब्रह्मचारी मोदी सरकार के कामकाज से असंतुष्ट नजर आए। उन्होंने कहा कि गंगा की सफाई के मुद्दे पर वह सरकार की व्यावहारिक नीतियों से संतुष्ट नहीं हैं।

उन्होंने कहा, “गंगा की सफाई को लेकर मैं पिछले 20 वर्षो से आंदोलनरत हूं। इस सरकार से बहुत उम्मीदें थीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व जल संसाधन और गंगा पुनरुद्धार मंत्री साध्वी उमा भारती ने गंगा की स्वच्छता पर बयान तो बहुत दिए, योजनाएं भी बनाई गईं, पैसे भी काफी खर्च किए गए, लेकिन हकीकत में एक वर्ष के दौरान हुआ कुछ भी नहीं।”

‘पौधे से तुरंत फल की कामना ठीक नहीं’ Reviewed by on . विद्या शंकर राय विद्या शंकर राय लखनऊ , 25 मई (आईएएनएस) केंद्र में काबिज नरेंद्र मोदी सरकार के एक साल के कामकाज पर अलग-अलग धर्मो से जुड़े धर्मगुरुओं और धर्माचार् विद्या शंकर राय विद्या शंकर राय लखनऊ , 25 मई (आईएएनएस) केंद्र में काबिज नरेंद्र मोदी सरकार के एक साल के कामकाज पर अलग-अलग धर्मो से जुड़े धर्मगुरुओं और धर्माचार् Rating:
scroll to top