Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » प्योंगयांग में 29वीं ‘मेंग्योंगदे प्राइज इंटरनेशनल मैराथन’ आयोजित

प्योंगयांग में 29वीं ‘मेंग्योंगदे प्राइज इंटरनेशनल मैराथन’ आयोजित

इस मैराथन में एक हजार विदेशियों और 800 स्थानीय धावकों ने हिस्सा लिया।

इस वर्ष इस मैराथन का आयोजन तीन वर्गो- ‘फुल कोर्स’, ‘हॉफ कोर्स’ और ’10 किलोमीटर रिक्रिएशन रन’ में हुआ। हालांकि, ‘फुल कोर्स’ की अवधि (चार घंटे) पिछले वर्ष के समान ही रखी गई।

दिवंगत सर्वोच्च नेता किंग इल सुंग की जन्मस्थली मेंग्योंगदे के नाम पर इस मैराथन का नाम रखा गया। 15 अप्रैल को उनकी जयंती के जश्न के अवसर पर एक भाग के रूप में इस मैराथन का आयोजन किया जाता है।

इस मैराथन से न केवल दौड़ का अनुभव मिलता है, बल्कि पर्यटकों को डीपीआरके के स्थानीय नागरिकों के साथ करीबी रूप से बातचीत करने का अवसर भी मिलता है।

प्योंगयांग में 29वीं ‘मेंग्योंगदे प्राइज इंटरनेशनल मैराथन’ आयोजित Reviewed by on . इस मैराथन में एक हजार विदेशियों और 800 स्थानीय धावकों ने हिस्सा लिया। इस वर्ष इस मैराथन का आयोजन तीन वर्गो- 'फुल कोर्स', 'हॉफ कोर्स' और '10 किलोमीटर रिक्रिएशन र इस मैराथन में एक हजार विदेशियों और 800 स्थानीय धावकों ने हिस्सा लिया। इस वर्ष इस मैराथन का आयोजन तीन वर्गो- 'फुल कोर्स', 'हॉफ कोर्स' और '10 किलोमीटर रिक्रिएशन र Rating:
scroll to top