Saturday , 1 June 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » फीचर » प्रधानमंत्री ने कश्मीर के लिए 1000 करोड़ रुपये सहायता घोषित की

प्रधानमंत्री ने कश्मीर के लिए 1000 करोड़ रुपये सहायता घोषित की

imagesजम्मू, 7 सितंबर | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने, भारी वर्षा और बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित जम्मू एवं कश्मीर के लिए रविवार को 1,000 करोड़ रुपये की विशेष सहायता घोषित की। इसके अतिरिक्त उन्होंने बाढ़ में जान गंवाने वालों के आश्रितों के लिए दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों के लिए 50,000 रुपये की सहायता प्रधानमंत्री राहत कोष से देने की भी घोषणा की है। जम्मू और श्रीनगर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद मोदी ने कहा कि मौजूदा संकट ‘राष्ट्रीय स्तर की आपदा’ है।

उन्होंने राज्य की जनता को भरोसा दिलाया कि इस संकट की घड़ी में वे अकेले नहीं हैं।

मोदी ने कहा, “मैं राज्य की जनता को आश्वासन देना चाहूंगा कि इस संकट में वे अकेले नहीं हैं। यह पूरे देश का संकट है।”

प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के बाढ़ प्रभावितों को भी सभी संभव सहायता देने की पेशकश की है।

मोदी ने कहा, “भारत कभी भी मानवीय काम करने से नहीं हिचकिचाएगा।” उन्होंने कहा कि सरकार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में रहने वालों की भी हर संभव सहायता करने के लिए तैयार है।

जम्मू एवं कश्मीर में भारी वर्षा और उससे आई बाढ़ के कारण अबतक 100 ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।

रविवार को प्रधानमंत्री जम्मू हवाईअड्डे पर पहुंचे और राज्य के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया।

राज्यपाल एन. एन. वोहरा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने उनकी अगवानी की।

प्रधानमंत्री ने कश्मीर के लिए 1000 करोड़ रुपये सहायता घोषित की Reviewed by on . जम्मू, 7 सितंबर | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने, भारी वर्षा और बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित जम्मू एवं कश्मीर के लिए रविवार को 1,000 करोड़ रुपये की विशेष सहायता घोषि जम्मू, 7 सितंबर | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने, भारी वर्षा और बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित जम्मू एवं कश्मीर के लिए रविवार को 1,000 करोड़ रुपये की विशेष सहायता घोषि Rating:
scroll to top