Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » प्रमुख 500 वैश्विक कंपनियों ने चीन में निवेश बढ़ाया

प्रमुख 500 वैश्विक कंपनियों ने चीन में निवेश बढ़ाया

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 2015 में जर्मनी की ऑडी, इटली की फिएट, दक्षिण कोरिया की सैमसंग और अमेरिका की इंटेल जैसी प्रत्येक कंपनी ने 10 करोड़ डॉलर से अधिक निवेश किया।

मंत्रालय के मुताबिक, इन कंपनियों द्वारा स्थापित क्षेत्रीय मुख्यालयों और शोध संस्थानों की संख्या भी गत वर्ष बढ़ी। अब तक अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों ने चीन में 2,400 से अधिक शोध संस्थान स्थापित कर लिए हैं।

गत वर्ष जनवरी-नवंबर अवधि में ग्वांगदोंग, तियानजिन और फुजियान मुक्त व्यापार क्षेत्रों में विदेशी निवेश वाली नई पंजीकृत कंपनियों की संख्या 6,040 हो गई और इनके माध्यम से 445.8 अरब युआन (50.3 अरब डॉलर) निवेश हुआ।

मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 2015 में देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) 6.4 फीसदी बढ़कर 126.27 अरब डॉलर का हो गया।

प्रमुख 500 वैश्विक कंपनियों ने चीन में निवेश बढ़ाया Reviewed by on . मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 2015 में जर्मनी की ऑडी, इटली की फिएट, दक्षिण कोरिया की सैमसंग और अमेरिका की इंटेल जैसी प्रत्येक कंपनी ने 10 करोड़ डॉलर से अधिक न मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 2015 में जर्मनी की ऑडी, इटली की फिएट, दक्षिण कोरिया की सैमसंग और अमेरिका की इंटेल जैसी प्रत्येक कंपनी ने 10 करोड़ डॉलर से अधिक न Rating:
scroll to top