नई दिल्ली, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। पुणे की प्रीणीत ग्रेवाल (29) को सौंदर्य प्रतियोगिता में मिजेस इंडिया अर्थ-2016 का ताज पहनाया गया है।
मिजेस इंडिया अर्थ पेंजेंट में शादीशुदा महिलाओं को मंच प्रदान किया गया।
बयान के मुताबिक, यहां शुक्रवार को द्वारका के एक होटल में तीन-दिन तक चली सौंदर्य प्रतियोगिता की विजेता की घोषणा की गई। पहली और दूसरी उपविजेता क्रमश: पेरिस केसवानी और रोशनी हसन रहीं।
ब्यूटी पीजेंट का लक्ष्य ‘ब्यूटी विद कॉज’ है। इसमें प्रतियोगियों को पर्यावरणीय कार्य दिए गए थे। इसके तहत इस साल देश और विदेश में 15,000 से अधिक पौधे लगाए गए।
मिजेस इंडिया अर्थ के निर्देशक विनय यादवल ने कहा, “पेजेंट के साथ हम जागरूकता फैलाने के साथ-साथ उन्हें (महिलाओं) सशक्त करना चाहते हैं।”