Tuesday , 7 May 2024

Home » खेल » प्रीमियर फुटसाल : चेन्नई टीम के मालिक बने एग्नेलो वीएनसीटी

प्रीमियर फुटसाल : चेन्नई टीम के मालिक बने एग्नेलो वीएनसीटी

मुंबई, 24 जुलाई (आईएएनएस)। प्रीमियर फुटसाल लीग की टीम चेन्नई का मालिकाना हक रियल स्टेट कंपनी सेंट एग्नेलो वीएनसीटी ने हासिल कर लिया है।

इस बात की जानकारी सोमवार को एक बयान जारी कर दी गई। आने वाले दूसरे सीजन से सेंट एग्नेलो वीएनसीटी टीम का मालिकाना हक संभालेगी।

प्रीमियर फुटसाल के वाइस चेयरवुमैन विमला रानी ब्रिटो ने कंपनी को बधाई देते हुए खुशी जाहिर की और कहा, “हम सेंट एग्नेलो वीएनसीटी का दूसरे सीजन के लिए चेन्नई टीम के मालिक के तौर पर स्वागत करते हैं। इस करार से हमें उम्मीद है कि इस खेल में चेन्नई के लोगों की भागीदारी बढ़ेगी और उम्मीद है कि दूसरा सीजन पहले से कई बेहतर होगा।”

सेंट एग्नेलो वीएनसीटी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक एग्नेलोराजेश एटहाडे ने इस करार पर कहा, “प्रीमियर फुटसाल के पहले सीजन में हमने देखा की पुरुष और महिला दोनों वर्गो में इस खेल को काफी सराहा। हम इसके दूसरे सीजन के साथ जुड़ कर बेहद खुश हैं। हमारी कोशिश इस लीग को नई ऊंचाइयां प्रदान करने की होंगी।”

प्रीमियर फुटसाल का दूसरा सीजन 15 सितंबर से शुरू हो रहा है।

प्रीमियर फुटसाल : चेन्नई टीम के मालिक बने एग्नेलो वीएनसीटी Reviewed by on . मुंबई, 24 जुलाई (आईएएनएस)। प्रीमियर फुटसाल लीग की टीम चेन्नई का मालिकाना हक रियल स्टेट कंपनी सेंट एग्नेलो वीएनसीटी ने हासिल कर लिया है। इस बात की जानकारी सोमवार मुंबई, 24 जुलाई (आईएएनएस)। प्रीमियर फुटसाल लीग की टीम चेन्नई का मालिकाना हक रियल स्टेट कंपनी सेंट एग्नेलो वीएनसीटी ने हासिल कर लिया है। इस बात की जानकारी सोमवार Rating:
scroll to top