Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » फज्ले कबीर बांग्लादेश बैंक के नए गवर्नर चुने गए

फज्ले कबीर बांग्लादेश बैंक के नए गवर्नर चुने गए

प्रधानमंत्री के कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि रहमान ने मंगलवार सुबह अपना त्यागपत्र जमा किया।

फेडरल रिजर्व में बांग्लादेश के खाते से पांच फरवरी को चोरी हुई थी। यह राशि श्रीलंका और फिलिपींस में स्थानांतरित की गई थी। बांग्लादेश बैंक के एक सूत्र ने पहले बताया था कि इसमें से करीब दो करोड़ डॉलर राशि बरामद कर ली गई है।

वित्त मंत्री अबुल माम अब्दुल मुहीथ ने मंगलवार को बताया कि फज्ले कबीर को बांग्लादेश बैंक का नया गर्वनर चुना गया है और वह जल्द ही पद ग्रहण करेंगे।

अभी उप गर्वनर अबुल कासिम को बैंक का अंतरिम गर्वनर बनाया गया है। वित्त मंत्री ने बताया कि फज्ले कबीर फिलहाल न्यूयार्क में हैं और वह शुक्रवार को देश लौटेंगे।

फज्ले कबीर बांग्लादेश बैंक के नए गवर्नर चुने गए Reviewed by on . प्रधानमंत्री के कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि रहमान ने मंगलवार सुबह अपना त्यागपत्र जमा किया।फेडरल रिजर्व में बांग्लादेश के खाते से पांच फरवरी को चोरी हुई थ प्रधानमंत्री के कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि रहमान ने मंगलवार सुबह अपना त्यागपत्र जमा किया।फेडरल रिजर्व में बांग्लादेश के खाते से पांच फरवरी को चोरी हुई थ Rating:
scroll to top