Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » फर्जी खबर कांड के बावजूद फेसबुक के कारोबार में जबरदस्त वृद्धि

फर्जी खबर कांड के बावजूद फेसबुक के कारोबार में जबरदस्त वृद्धि

न्यूयार्क, 2 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान बड़े पैमाने पर फर्जी खबर फैलाने के कांड तथा विश्लेषकों के अनुमान को पीछे छोड़ते हुए सोशल नेटवर्किं ग दिग्गज फेसबुक ने अपने मोबाइल विज्ञापन कारोबार में मजबूत वृद्धि दर्ज की है और इसका कुल राजस्व 8.8 अरब डॉलर रहा है, जोकि पिछले साल 5.84 अरब डॉलर था।

न्यूयार्क, 2 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान बड़े पैमाने पर फर्जी खबर फैलाने के कांड तथा विश्लेषकों के अनुमान को पीछे छोड़ते हुए सोशल नेटवर्किं ग दिग्गज फेसबुक ने अपने मोबाइल विज्ञापन कारोबार में मजबूत वृद्धि दर्ज की है और इसका कुल राजस्व 8.8 अरब डॉलर रहा है, जोकि पिछले साल 5.84 अरब डॉलर था।

फॉर्च्यून ने गुरुवार को प्रकाशित रिपोर्ट में कहा कि इसका मतलब यह है फेसबुक का प्रति शेयर लाभ 1.41 डॉलर है, जबकि वॉल स्ट्रीट को प्रति शेयर 1.31 डॉलर लाभ की उम्मीद थी। कंपनी की तिमाही लाभ 3.57 अरब डॉलर रही है, जोकि पिछले साल के 1.56 अरब डॉलर के दुगुने से भी अधिक है।

वहीं, फेसबुक का पूरे साल का राजस्व में 10 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है और यह 2015 के 17.9 अरब डॉलर से 54 फीसदी बढ़कर 27.5 अरब डॉलर हो गया। वहीं, कंपनी का मुनाफा भी दुगुना बढ़कर 10 अरब डॉलर हो गया।

फर्जी खबर और गलत विज्ञापन के विवादों में फंसी फेसबुक को खुद ही विज्ञापन से प्राप्त राजस्व में वृद्धि की उम्मीद नहीं थी और उसने गिरावट का अनुमान लगाया था।

फेसबुक पर अब हर महीने 1.8 अरब यूजर लॉग इन करते हैं, जबकि रोजाना लॉग इन करने वाले यूजर्स की संख्या 1.2 अरब है।

फर्जी खबर कांड के बावजूद फेसबुक के कारोबार में जबरदस्त वृद्धि Reviewed by on . न्यूयार्क, 2 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान बड़े पैमाने पर फर्जी खबर फैलाने के कांड तथा विश्लेषकों के अनुमान को पीछे छोड़ते हुए सोशल नेटव न्यूयार्क, 2 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान बड़े पैमाने पर फर्जी खबर फैलाने के कांड तथा विश्लेषकों के अनुमान को पीछे छोड़ते हुए सोशल नेटव Rating:
scroll to top