Tuesday , 14 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » फीफा रैंकिंग : भारत को 12 स्थान का नुकसान

फीफा रैंकिंग : भारत को 12 स्थान का नुकसान

ज्यूरिख, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय फुटबाल टीम ताजातरीन फीफा रैंकिंग में 12 स्थान गिरकर 167वें स्थान पर पहुंच गई है।

बीते महीने भारतीय टीम 155वें स्थान पर थी। भारत को 12 स्थान का नुकसान फीफा 2018 विश्व कप क्वालीफायर मैचों में खराब प्रदर्शन के कारण हुआ है।

भारत अब तक खेले गए तीन क्वालीफायर मैच हार चुका है। अब भारत को 8 अक्टूबर को तुर्कमेनिस्तान और फिर 13 अक्टूबर को ओमान से भिड़ना है।

अर्जेटीना वैश्विक सूची में पहले स्थान पर है जबकि जर्मनी दूसरे स्थान पर है। इसके बाद बेल्जियम की टीम है और फिर पुर्तगाल है।

इस सूची में कोलम्बिया पांचवें, स्पेन छठे, पांच बार का चैम्पियन ब्राजील सातवें और वेल्स आठवें स्थान पर है।

मौजूदा कोपा अमेरिका विजेता चिली नौवें स्थान पर है जबकि इंग्लैंड इस सूची में 10वें क्रम पर है।

फीफा रैंकिंग : भारत को 12 स्थान का नुकसान Reviewed by on . ज्यूरिख, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय फुटबाल टीम ताजातरीन फीफा रैंकिंग में 12 स्थान गिरकर 167वें स्थान पर पहुंच गई है।बीते महीने भारतीय टीम 155वें स्थान पर थी। भ ज्यूरिख, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय फुटबाल टीम ताजातरीन फीफा रैंकिंग में 12 स्थान गिरकर 167वें स्थान पर पहुंच गई है।बीते महीने भारतीय टीम 155वें स्थान पर थी। भ Rating:
scroll to top