Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » फीफा विश्व कप क्वालीफायर में ईरान से 0-3 से हारा भारत

फीफा विश्व कप क्वालीफायर में ईरान से 0-3 से हारा भारत

बेंगलुरू, 8 सितम्बर (आईएएनएस)। फीफा विश्व कप के क्वालीफाइंग के दूसरे राउंड के मैच में मंगलवार को एशिया की शीर्ष टीम ईरान ने भारत को 3-0 से हरा दिया।

ईरान के लिए सरदार अजमून (29वें मिनट), एंद्रानिक तेमूरियन (47वें मिनट) और मेहदी तारोमी (51वें मिनट) ने गोल किए।

विश्व कप क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में ईरान की तीसरे मैच में यह दूसरी जीत है, जबकि भारत अपना तीसरा मैच भी गंवा बैठा।

इससे पहले भारत को ओमान और गुआम के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।

भारतीय टीम ने शुरुआत में तो काफी ऊर्जा के साथ प्रदर्शन किया और आधे घंटे तक ईरान को कोई गोल नहीं करने दिया।

लेकिन मध्यांतर के बाद तेज-तर्रार ईरान के आगे भारत की एक नहीं चली। मध्यांतर के बाद जैसे खेल का रुख ही बदल गया और भारतीय टीम कहीं से भी ईरान के आगे टिकती नजर नहीं आई।

भारत की ओर से रक्षापंक्ति ने जरूर कुछ प्रभावित किया।

भारतीय कोच स्टीफेन कोंस्टैनटाइन ने हाल ही में नेपाल के खिलाफ खेली टीम में 11 बदलाव किए, हालांकि इससे टीम को कोई फायदा मिलता नजर नहीं आया।

फीफा विश्व कप क्वालीफायर में ईरान से 0-3 से हारा भारत Reviewed by on . बेंगलुरू, 8 सितम्बर (आईएएनएस)। फीफा विश्व कप के क्वालीफाइंग के दूसरे राउंड के मैच में मंगलवार को एशिया की शीर्ष टीम ईरान ने भारत को 3-0 से हरा दिया।ईरान के लिए बेंगलुरू, 8 सितम्बर (आईएएनएस)। फीफा विश्व कप के क्वालीफाइंग के दूसरे राउंड के मैच में मंगलवार को एशिया की शीर्ष टीम ईरान ने भारत को 3-0 से हरा दिया।ईरान के लिए Rating:
scroll to top