तिरुवनंतपुरम, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और सत्तारूढ़ दल के वरिष्ठ नेता वी. एस. अच्युतानंदन ने रविवार को सरकार पर बहुत अधिक फीस बढ़ाने को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल कर रहे विपक्ष के विधायकों से गलत तरीके से पेश आने का आरोप लगाया।
तिरुवनंतपुरम, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और सत्तारूढ़ दल के वरिष्ठ नेता वी. एस. अच्युतानंदन ने रविवार को सरकार पर बहुत अधिक फीस बढ़ाने को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल कर रहे विपक्ष के विधायकों से गलत तरीके से पेश आने का आरोप लगाया।
अच्युतानंदन ने यहां संवाददाताओं से कहा, “सरकार का रुख सही नहीं है। राज्य के स्ववित्त पोषित निजी मेडिकल कॉलेजों की फीस में बढ़ोतरी के मुद्दे से बहुत गलत ढंग से निपटा जा रहा है।”
बुधवार से कांग्रेस के नेतृत्व में तीन विधायक केरल विधानसभा के प्रवेश द्वार पर अनिश्चिकालीन अनशन पर बैठे हैं। उनका आरोप है कि इसमें पिनाराई विजयन सरकार और इतना अधिक फीस बढ़ाने वाले निजी मेडिकल कॉलेजों के प्रबंधन की सांठगांठ है।
रविवार को विधायकों की भूख हड़ताल का पांचवां दिन था और शनिवार को पूर्व राज्य मंत्री अनूप कुमार जैकब का स्वास्थ्य खराब हो गया जिससे उन्हें अस्पताल ले जाने पर मजबूर होना पड़ा।
अच्युतानंदन की विजयन के साथ प्रतिद्वंद्विता जगजाहिर है। रविवार को दिया गया अच्युतानंदन के बयान ने कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी दल को लड़ाई के लिए पर्याप्त सामान दे दिया है। दो दिनों के अवकाश के बाद सोमवार से विधानसभा की कार्यवाही चलनी है।
पिछले हफ्ते अच्युतानंदन भूख हड़ताल पर बैठे विधायकों से मिले थे और उनके साथ कुछ समय भी बिताया था। उनके स्वास्थ्य का हालचाल लिया था जबकि विजयन ने अभी ऐसा कुछ नहीं किया है।