पुणे, 23 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय फुटबाल टीम डीएसके ड्रीम सिटी में सोमवार से विश्व कप क्वालीफाइंग की तैयारी शुरू करेगी।
विश्व कप क्वालीफायर टूर्नामेंट में भारत का पहला मैच बेंगलुरू के श्री कांतीरावा स्टेडियम में एशियाई चैम्पियन ईरान से होगा।
राष्ट्रीय टीम के कोच स्टीफेन कोनस्टैंटाइन को पूरी उम्मीद है कि भारत टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली शीर्ष टीमों को कड़ी टक्कर देगा।
कोनस्टैंटाइन ने प्रशिक्षण शिविर के लिए 28 खिलाड़ियों के दल का चयन किया है।
विश्व कप क्वालीफाइंग में ईरान के खिलाफ अभियान शुरू करने से पहले भारतीय टीम पुणे के बालेवाडी स्टेडियम में 31 अगस्त को नेपाल से अभ्यास मैच खेलेगी।
अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) की आधिकारिक वेबसाइट पर कोनस्टैंटाइन ने कहा, “मैं सभी 28 खिलाड़ियों से पूरी तरह तैयार रहने और अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार रहने की उम्मीद करता हूं। हमारे लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण टूर्नामेंट होगा, क्योंकि यहां हमें सारी राष्ट्रीय टीमों का सामना करना होगा।”
उन्होंने कहा, “हमें नेपाल के साथ भी एक दोस्ताना मैच खेलना है, जो हमारी तैयारी के लिए अहम साबित होगा।”
फीफा विश्व कप-2018 में क्वालीफाई करने के लिए भारत की राह काफी कठिन है, क्योंकि जून में वे ग्रुप-डी का अपना दूसरा मैच गुवाम से 2-1 से हार गए थे। पहला मैच भी भारतीय टीम ओमान से इसी अंतर से गंवा बैठी थी।
कोनस्टैंटाइन ने अपने सहायक कोचों के साथ रविवार को ट्रेनिंग कैंप का दौरा किया और उपलब्ध सुविधाओं की सराहना की।