Saturday , 4 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » फेड कप : कजाकिस्तान ने भारत को हराया (राउंडअप)

फेड कप : कजाकिस्तान ने भारत को हराया (राउंडअप)

नई दिल्ली, 8 फरवरी (आईएएनएस)। भारत को कजाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे फेडरेशन कप टेनिस टूर्नामेंट के पूल-ए के मुकाबले में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा।

भारतीय टीम इस हार के बाद अब वर्ल्ड ग्रुप के प्ले-ऑफ में जगह नहीं बना पाएगी।

कजाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में सबसे अच्छा प्रदर्शन अंकिता रैना का रहा, जिन्होंने स्वास्थ संबंधी समस्याओं से पार पाते हुए अपनी प्रतिद्वंद्वी युलिया पुतिनटसेवा को कड़े मुकाबले में मात दी।

हालांकि, युगल मुकाबले में अंकिता और प्रार्थना थोम्बरे की जोड़ी को दियास और युलिया ने 6-3, 2-6, 6-4 से पराजित किया।

इससे पहले, विश्व रैंकिंग में 259वें पायदान पर काबिज अंकिता ने युलिया को 6-3, 2-6, 6-4 से हराया।

अंकिता ने मैच में शुरूआती बढ़त ली और पहला सेट अपने नाम किया। दूसरे सेट में हालांकि युलिया ने वापसी करते हुए भारतीय खिलाड़ी को परेशानी में डाल किया।

इस दौरान अंकिता को स्वास्थ संबंधी समस्याएं भी हुईं, लेकिन उनसे पार पाते हुए उन्होंने तीसरे सेट जीत अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया।

दिन के पहले मुकाबले में थांडी को दियास ने मात देते हुए कजाकिस्तान को 1-0 की बढ़त दिला दी थी।

19 साल की थांडी इस मैच में अपनी विपक्षी का मुकाबला नहीं कर सकीं और 3-6, 2-6 से मैच हार गईं।

थांडी ने कई गैरवाजिब गलतियां कीं और उनकी सर्विस भी दमदार होने के बावजूद कोई कमाल नहीं कर पाई।

पहला सेट आसानी से जीतने के बाद दियास ने दूसरे सेट में भी अपना जलवा जारी रखा। उन्होंने थांडी की सर्विस को सेट के पांचवें गेम में तोड़ते हुए 4-1 से बढ़त ले ली थी।

थांडी ने हालांकि वापसी करने की कोशिश की लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

फेड कप : कजाकिस्तान ने भारत को हराया (राउंडअप) Reviewed by on . नई दिल्ली, 8 फरवरी (आईएएनएस)। भारत को कजाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे फेडरेशन कप टेनिस टूर्नामेंट के पूल-ए के मुकाबले में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा।भारतीय ट नई दिल्ली, 8 फरवरी (आईएएनएस)। भारत को कजाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे फेडरेशन कप टेनिस टूर्नामेंट के पूल-ए के मुकाबले में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा।भारतीय ट Rating:
scroll to top