Thursday , 16 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » फॉक्सकॉन ने शार्प का अधिग्रहण स्थगित किया

फॉक्सकॉन ने शार्प का अधिग्रहण स्थगित किया

शार्प कंपनी ने गुरुवार को हुई बैठक के बाद जारी एक सर्कुलर में कहा कि कंपनी फॉक्सकॉन और उसकी सब्सीडियरी कंपनियों के लिए प्रति शेयर 118 जापानी येन मूल्य के (1.04 डॉलर) 3.28 अरब नए शेयर जारी करेगी।

सौदे के बाद फॉक्सकॉन की शार्प में 65.86 प्रतिशत की हिस्सेदारी होगी।

फइॉक्सकॉन ने कहा, “शार्प ने 24 फरवरी को फॉक्सकॉन को एक नया दस्तावेज दिया। हमने शार्प को उसी दिन सूचित किया कि हमें इस दस्तावेज का मूल्यांकन करना चाहिए और दोनों पक्षों के बीच समझौते की तारीख आगे बढ़ाने पर सहमति बनी।”

फॉक्सकॉन ने शार्प का अधिग्रहण स्थगित किया Reviewed by on . शार्प कंपनी ने गुरुवार को हुई बैठक के बाद जारी एक सर्कुलर में कहा कि कंपनी फॉक्सकॉन और उसकी सब्सीडियरी कंपनियों के लिए प्रति शेयर 118 जापानी येन मूल्य के (1.04 शार्प कंपनी ने गुरुवार को हुई बैठक के बाद जारी एक सर्कुलर में कहा कि कंपनी फॉक्सकॉन और उसकी सब्सीडियरी कंपनियों के लिए प्रति शेयर 118 जापानी येन मूल्य के (1.04 Rating:
scroll to top