Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » फॉक्सवैगन की 3 लीटर मॉडल कारों की भी जांच करेगा दक्षिण कोरिया

फॉक्सवैगन की 3 लीटर मॉडल कारों की भी जांच करेगा दक्षिण कोरिया

सियोल, 3 नवंबर (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया में अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि वे जर्मन कंपनी फॉक्सवैगन की और अधिक कारों को अपनी जांच के दायरे में लाएंगे। इस बात की घोषणा तब की गई है, जब यह बात सामने आई है कि फॉक्सवैगन की बड़े मॉडल की कारों में भी प्रदूषण को चकमा देने वाली तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।

सियोल, 3 नवंबर (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया में अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि वे जर्मन कंपनी फॉक्सवैगन की और अधिक कारों को अपनी जांच के दायरे में लाएंगे। इस बात की घोषणा तब की गई है, जब यह बात सामने आई है कि फॉक्सवैगन की बड़े मॉडल की कारों में भी प्रदूषण को चकमा देने वाली तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।

समाचार एजेंसी योनहप के अनुसार, दक्षिण कोरिया सरकार बीते एक महीने से अपने स्तर पर इस बात की जांच करा रही है कि उसके देश में बेची गई फॉक्सवैगन की बड़े मॉडल की कारों में भी क्या फर्जी प्रदूषण नतीजे देने वाले साफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया है?

एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि दो लीटर मॉडल की कारों की जांच नवंबर के मध्य तक पूरी हो जाएगी। इसके बाद ऐसी ही जांच 3.0 लीटर मॉडल की कारों की भी की जाएगी।

जर्मन कार निर्माता कंपनी की दक्षिण कोरियाई इकाई, ऑडी फॉक्सवैगन कोरिया ने ऐलान किया था कि 120,000 कारों को प्रदूषण संबंधी घोटाले के मद्देनजर दक्षिण कोरिया में वापस लिया जा सकता है।

इससे पहले अमेरिका की पर्यावरण संरक्षण संस्था (ईपीए) ने अपनी बेवसाइट पर नोटिस लगाया कि फॉक्सवैगन की 3.0 लीटर की कारों में भी फर्जी प्रदूषण नतीजे देने वाली तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।

फॉक्सवैगन ने इस आरोप को गलत बताया है। कंपनी ने एक बयान में कहा है, “हम यह साफ कर देना चाहते हैं कि तीन लीटर और छह लीटर डीजल कारों में प्रदूषण मानकों से छेड़छाड़ करने वाले किसी भी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल नहीं किया गया है।”

ईपीए ही वह एजेंसी है, जिसने सितंबर के मध्य में यह खुलासा कर दुनिया भर में हड़कंप मचा दिया था कि फॉक्सवैगन की दो लीटर डीजल इंजन कारों में प्रदूषण के गलत नतीजे देने वाले साफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया है।

फॉक्सवैगन ने ईपीए की इस बात को सही मानने में देर नहीं लगाई थी। उसने अपनी गलती मान ली थी।

फॉक्सवैगन की 3 लीटर मॉडल कारों की भी जांच करेगा दक्षिण कोरिया Reviewed by on . सियोल, 3 नवंबर (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया में अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि वे जर्मन कंपनी फॉक्सवैगन की और अधिक कारों को अपनी जांच के दायरे में लाएंगे। इस बात क सियोल, 3 नवंबर (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया में अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि वे जर्मन कंपनी फॉक्सवैगन की और अधिक कारों को अपनी जांच के दायरे में लाएंगे। इस बात क Rating:
scroll to top